NCERT Solutions Class 10 Science Chapter 1 in Hindi रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण

NCERT Solutions Class 10 Science Chapter 1 in Hindi रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण We have provided class 10 science NCERT Solutions for Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण

ClassClass 10
SubjectScience
ChapterChapter 1
Chapter Nameरासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण
CategoryNcert Solutions

NCERT Solutions Class 10 Science Chapter 1 in Hindi रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण

The topics and subtopics covered in the NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 1 are –
1.1 – रासायनिक समीकरण
1.1.1 – रासायनिक समीकरण लिखना
1.1.2 – संतुलित रासायनिक समीकरण
1.2 – रासायनिक प्रतिक्रियाओं के प्रकार
1.2.1 – संयोजन प्रतिक्रिया
1.2.2 – अपघटन प्रतिक्रिया
1.2.3 – विस्थापन प्रतिक्रिया
1.2.4 – दोहरा विस्थापन अभिक्रिया
1.3 – क्या आपने दैनिक जीवन में ऑक्सीकरण प्रतिक्रियाओं के प्रभावों को देखा है?
1.3.1 – जंग
1.3.2 – विकृतगंधिता

NCERT Solutions for Class 10 Science Hindi Medium

NCERT Solutions Class 10 Science Chapter 1 in Hindi रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण includes all the important topics with a detailed explanation that aims to help students to understand the concepts better. Students can also find NCERT intext, exercises, and back-of-chapter questions. Also working on Class 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations NCERT Solutions will be most helpful to the students to solve their Homework and Assignments.

कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 समाधान जो छात्र अपनी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक प्रतिक्रियाओं और समीकरणों के लिए एनसीईआरटी समाधान के माध्यम से जाना चाहिए। सभी अध्याय 1 – रासायनिक प्रतिक्रियाएं और समीकरण समाधान के साथ प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप पूरे पाठ्यक्रम को संशोधित कर सकें और अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

छात्र एनसीईआरटी सॉल्यूशंस फॉर क्लास 10 साइंस चैप्टर 1 केमिकल रिएक्शन्स एंड इक्वेशन पीडीएफ को ऑफलाइन मोड में भी एक्सेस करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि आपके पास अध्ययन सामग्री और समाधान के सभी मुफ्त पीडीएफ भी उपलब्ध होंगे।

With schoollearners.com Get free NCERT Book Solution for Class 10 Science Chapter 1 (Chemical Reactions and Equations) explained by expert Science teachers.

ज्ञान और अच्छा अभ्यास आपको इस अध्याय में पूछे गए प्रश्नों पर पूर्ण अंक प्राप्त करने में मदद करेगा। सीबीएसई कक्षा 10 में रसायन विज्ञान के मूल सिद्धांतों को सीखना अब आसान हो गया है। कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 एनसीईआरटी समाधान कक्षा 10 विज्ञान के लिए एनसीईआरटी समाधान

प्र० 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?

प्र० 2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए :

हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड

बेरियम क्लोराइड + एल्युमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + एल्युमीनियम क्लोराइड

सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड  + हाइड्रोजन

प्र० 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अधुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं |

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में ) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं |

प्र० 1. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है |

(i)  पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए |

(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए |

प्र०2.   क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है ? उस गैस का नाम बताइए |

1. निचे दी गयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन सा कथन असत्य है ?

2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2(g)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है | 

(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है |

(c) कार्बन अपचयित हो रहा है |

(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है |

(i)   (a) एवं (b)

(ii)   (a) एवं (c)

(iii)   (a) (b) एवं (c)

(iv)   सभी

2. दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है :

Fe2O3+2Al→Al2O3+2Fe 

a. संयोजन अभिक्रिया

b. द्विविस्थापन अभिक्रिया

c. वियोजन अभिक्रिया।

d. विस्थापन अभिक्रिया

3. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

a. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

b. क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

c. कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

d. आयरन लवण एवं जल बनता है।

4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।

a. नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।

b. हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।

c. एलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है।

d. पोटेशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

6. निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए :

a. HNO3+Ca(OH)2→Ca(NO3)2+H2O

b. NaOH+H2SO4→Na2SO4+H2O

c. NaCl+AgNO3→AgSO4+NaNO3

d. BaCl2+H2SO4→BaSO4+HCl

7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:

a. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड → कैल्शियम कार्बोनेट + जल

b. जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर

c. एल्युमिनियम + कॉपर क्लोराइड → एल्युमिनियम क्लोराइड + कॉपर

d. बेरियम क्लोराइड + पोटेशियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + पोटेशियम क्लोराइड

8. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए |

a. पोटेशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटेशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)

b. जिंक कार्बोनेट (s) → जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)

c. हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (g)

d. मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजीन (g)

9. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए

10. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए |

12. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।

13. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।

14. सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है |इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए |

15. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए |

16. ऑक्सीजन के योग या हास् के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए | प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए | 

a. उपचयन 

b. अपचयन

17. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए |

18. लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?

19. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?

20. निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए :

a. संक्षारण

b. विकृतगंधिता

class 10 science chapter 1 exercise solutions Chapter 1 of NCERT Solutions for Class 10 Science in Hindi has good weightage and there will be questions being asked every year from this chapter in this chapter, students learn the basics of chemical reactions, their types, and the effects of a chemical oxidation reaction.

Ncert solutions for class 10 science chapter 1 in Hindi Now that we are provided all the necessary information regarding NCERT Solutions for 10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations we hope these detailed NCERT Solutions are helpful. Students can also check out NCERT Books, CBSE Syllabus, and CBSE Sample Papers at schoollearners.com for free.

Scroll to Top